भागलपुर, सितम्बर 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। वार्ड संख्या 50 और 51 के बीच पानी की समस्या को लेकर विगत दिनों उपनगर आयुक्त की गाड़ी का घेराव करने के बाद मंगलवार को फिर से महिलाएं नगर निगम कार्यालय पहुंची थीं। महिलाओं ने मेयर और नगर आयुक्त से मिल कर इलाके में उत्पन्न पानी की समस्या और निकटतम जलमीनार का पानी इलाके में नहीं देकर दूसरे वार्ड को मुहैया कराए जाने की समस्या को प्रमुखता से रखा। महिलाओं ने नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की अपील की। महिलाओं ने कहा कि वे लोग पिछले एक माह से इस समस्या को लेकर जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों के कार्यालय का चक्कर लगा रही हैं। बावजूद उनकी समस्याओं का निवारण नहीं हुआ। महिलाओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर अब भी उनकी समस्या का हल नहीं निकलता है तो वे लोग जनआंदोलन करेंगी। ...