दुमका, जनवरी 16 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि। गोविंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाईवे मुख्य सड़क पर गोपीकांदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुश्चिरा गांव के समीप ग्रामीण महिलाओं ने पानी की समस्या को लेकर कोयला ढोलाई वाहनों को एक घंटा तक जाम कर दिया। हालांकि अन्य वाहनों का आवागमन सामान्य रूप से चालू रहा। जाम सुबह करीब नौ बजे से दस बजे तक चला। महिलाओं का आरोप था कि गांव में एक भी चापाकल चालू नहीं है। सभी चापाकल खराब पड़ा हुआ है। ग्रामीणों को पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। पेट्रोलिंग मैनेजर मनोज चांद मौके पर पहुंच कर ग्रामीण महिलाओं को समझा-बुझाकर पानी व्यवस्था करने की आश्वासन दे कर जाम को हटवाया। हालांकि थाना पुलिस को सूचना मिली थी लेकिन जाम स्थल पर पहुंचने के पहले ही मनोज चांद के आश्वासन पर महिलाओं ने जाम हटा दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...