चक्रधरपुर, अप्रैल 21 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर पुरानी रांची रोड में पानी की समस्याओं को लेकर महिलाओं ने नगर परिषद कार्यालय का घेराव किया। महिलाओं ने तालाबंदी कर पानी की समस्या को दूर करने की मांग की। महिलाओं ने बताया कि पिछले 25 दिनों से पाइप लाइन से जलापूर्ति नहीं हो रही है। जिस कारण भीषण गर्मी में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं ने बताया कि मोटर खराब होने के कारण पूरे शहर में जलापूर्ति ठप है।लेकिन मोटर बनाने की दिशा में ध्यान नही दिया जा रहा है। वही बाद में आक़शित महिलाओं ने न 75 को जाम कर दिया। साथी महिलाओं ने चक्रधरपुर नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी की। वही न 75 जाम होने के कारण दोनों तरफ से आवागमन बाधित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...