रांची, दिसम्बर 8 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली प्रखंड के मुरी पश्चिमी पंचायत अंतर्गत तिरला ग्राम के महली टोला में पेयजल संकट गंभीर रूप ले चुका है। इसी समस्या को लेकर स्थानीय ग्रामीण महिलाओं ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना दिया। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने बीडीओ के नाम पंचायत सेवक को ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से जल्द पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की। ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि इलाके में लगे दो जलमीनार पिछले तीन महीनों से खराब पड़े हैं, जिसके कारण लगभग 70 घर पानी के लिए तरस रहे हैं। आरोप है कि मरम्मत कार्य शुरू करने की कोशिश की गई थी, लेकिन जिस जमीन पर जलमीनार स्थापित है, उसके मालिक ने विरोध जताते हुए मरम्मत रुकवा दी। इससे जलापूर्ति का पूरा सिस्टम ठप है और लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। कई बार शिकायत के बाद भी समाधान नहीं: ग्रामीणो...