मुजफ्फरपुर, जून 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरए बिहार विवि के पीजी वन के छात्र हॉस्टल में पानी नहीं होने की शिकायत लेकर गुरुवार को डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह से मिले। छात्रों ने कहा कि हॉस्टल में काफी दिनों से पानी नहीं है। इस कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भी डीएसडब्ल्यू से मिलकर पैट 2023 और 2024 की परीक्षा अलग-अलग लेने की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...