मुजफ्फरपुर, जुलाई 8 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पानी की समस्या से परेशान गर्ल्स हॉस्टल 3 की छात्राओं का आक्रोश मंगलवार को फूट पड़ा। नाराज छात्राओं ने बीआरए बिहार विवि के डीएसडब्ल्यू डॉ. आलोक प्रताप का घेराव किया। छात्रावास में रह रही छात्राएं शौचालय की गंदगी और पीने के पानी की समस्या से जूझ रही हैं। मंगलवार को गर्ल्स हॉस्टल 3 की दर्जनों छात्राएं कुलपति आवास पहुंचीं। कुलपति के नहीं मिलने पर छात्राओं ने डीएसडब्ल्यू का उनके कार्यालय में घेराव किया। छात्राओं ने कहा कि हमें छात्रावास में पीने का पानी नहीं मिल रहा है। कई दिनों से आरओ खराब है। दूसरे छात्रावास से हम पानी ढोकर लाते हैं। इससे पहले भी कई बार आरओ खराब हो चुका है। छात्राओं ने छात्रावास में दो नए आरओ लगाने की मांग की ताकि छात्राओं को पानी के लिए जूझना नहीं पड़े। आक्रोशित छात्राओं ...