नवादा, जून 16 -- नारदीगंज, संसू प्रखंड क्षेत्र के सीतारामपुर गांव के समीप ग्रामीणों ने पानी की समस्या को समाधान के लिए लेकर रविवार को सड़क जाम किया। सीतारामपुर गांव के अलावा गोपालनगर, राजीव नगर, जनकपुर गांव के ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विभागीय अधिकारियों के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। पेयजल संकट को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। सुबह छह से आठ बजे तक सड़क जाम रहा। यह गांव वनगंगा जेठियन सड़क मार्ग में राजगीर की पहड़तली में बसा हुआ है। पहाड़ी इलाका है। तकरीबन दो घंटे तक जाम रहा। सड़क जाम से यातायात व्यवस्था प्रभावित हुआ। सूचना पर बीडीओ सोनिया ढनढननिया के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम को हटाया। सीतारामपुर के शम्भू मांझी, भुनेश्वर मांझी, अवधेश मांझी, मिथिलेश मांझी, उमेश मांझी, राजीवनगर के भोला राजवंशी, माहो राजवंशी, विजय राजवंशी, मुकेश राजवंशी,...