सिमडेगा, मार्च 1 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह ने शनिवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां की समस्याओं से अवगत हुए। निरीक्षण के दौरान डीसी को बताया गया कि गर्मी के दिन में पानी की विशेष समस्या बच्चों को होती है। पानी की कमी को टैंकर मंगवा कर पूर्ण किया जाता है। डीसी ने पानी की सुविधा, बच्चों के खेलने के लिए मैदान एवं भोजन करने के लिए बाहर में एक शेड निर्माण हेतु प्रपोजल बना कर देने की बात कहीं। उन्होंने किचन का भी निरीक्षण कर बच्चों को मिलने वाले भोजन की जानकारी ली। बच्चों द्वारा डीसी को शिक्षकों की कमी एवं क्लास रूम की कमी से हो रही समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर डीसी ने अधिकारियों को पास के सरकारी विद्यालयों से केमिस्ट्री एवं संस्कृत विषय कि शिक्षकों का प्रत्येक सप्त...