देहरादून, मई 9 -- जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों पर पेयजल समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए गठित जिला स्तरीय समिति ने अभी तक 36 में से 34 शिकायतों का निस्तारण किया है। जिला प्रशासन ने दावा किया है कि समिति में शामिल अधिकारी पेयजल शिकायतों की प्रतिदिन निगरानी कर समस्या का त्वरित समाधान करने का प्रयास कर रही हैं। जिलाधिकारी के निर्देशों पर पानी की समस्या, लीकेज, गंदे पानी की शिकायत हल करने के लिए जल संस्थान और पेयजल निगम के एक-एक सक्षम अधिकारी की कट्रोल रूम में तैनाती की गई है। जिले में पहली बार पेयजल सप्लाई संबंधी 07 विभागों के अधिकारी कंट्रोल रूम में तैनात हैं। आपदा प्रभारी और एसडीएम कुमकुम जोशी संबंधित विभागों के जेई एंड एई से सुबह शाम रिपोर्ट ले रही हैं। उन्होंने बताया कि पेयजल सप्लाई जिस किसी माध्यम से संभव हो उसका प्रयास है। पाइप नह...