पीलीभीत, जून 15 -- घर में पानी के लिए मोटर चलाने गई एक महिला उसमें खुले तार की चपेट में आकर चिपक गई। यह देखकर जब पति बचाने आया तो वह भी चपेट में आकर तेजी के साथ हिलने लगा। माता पिता को जब इस हाल में उसकी पुत्री ने देखा तो खुद की परवाह न कर बांस से तार को अपनी मां के हाथ से अलग किया। जिससे दोनों झटका खाकर दूर जा गिरे। पहले तो दोनों को रेत में रखा गया। इसके बाद सुधार न होने पर सीएचसी लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार करने के बाद पीलीभीत रेफर कर दिया गया। तहसील क्षेत्र के गांव बिलहरी की रहने वाली उषा देवी पत्नी बालकराम शनिवार सुबह करीब 11 बजे पानी की मोटर चला रही थी। तभी अचानक महिला को करंट लग गया। यह देख बालकराम अपनी पत्नी उषा देवी को बचाने पहुंचा और वह भी मोटर से चिपक गया। माता-पिता को बिजली का करंट लगता देख दस वर्षीय पुत्री सलोनी ने खुद की पर...