मथुरा, जुलाई 29 -- फरह। सोमवार को पानी की मोटर में करंट लगने से कस्बा निवासी महिला की मौत हो गयी। इससे परिवार में कोहराम मच गया। बाद में परिजनों ने मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया। कस्बा के मोहल्ला सारस्वत पाड़ा निवासी भोगी उर्फ जीवन लाल की पत्नी मिथलेश (33) सोमवार सुबह बिजली की मोटर लगाकर घर के लिये पीने भर रही थी। पानी भरने के बाद घर के बाहर दरवाजे को धो रही थी। काम समाप्त होने के बाद महिला को मोटर का स्विच बंद करने का ध्यान नहीं रहा और उसने जैसे ही मोटर को हाथ लगाया, तभी करंट की चपेट में आकर वह गिर पड़ी। इसकी जानकारी होने पर परिजन आये उसे बेहोशी की हालत में उपचार के लिये हॉस्पिटल ले गये। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बाद में परिजनों ने उसका यमु...