लखनऊ, अप्रैल 10 -- नगर निगम के जोन 5 के गुरू नानक नगर वार्ड में स्थित मस्जिद वाली गली में जल निगम ने पानी की मुख्य पाइप लाइन के ऊपर ही सीवर लाइन का चैंबर बना दिया। और तो और पानी की तीन पाइपें भी उसके अंदर से निकाल दीं। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया पर सीवर का चैंबर बनाने वाले ठेकेदार ने उस पर ध्यान नहीं दिया। लोगों ने इसकी शिकायत जलकल विभाग को की है। मस्जिद वाली गली में सीवर लाइन डालने का कार्य चल रहा है। इसके चैंबर भी जगह-जगह बनाए जा रहे हैं। इसी क्रम में स्थानीय निवासी केशव मोटवानी के घर के पास ठेकेदार ने सीवर का चैंबर ही पेयजल की मुख्य पाइप लाइन के ऊपर ही बना दिया। केशव मोटवानी का कहना है कि जब चैंबर बनाने का कार्य शुरू हुआ तभी उन्होंने ठेकेदार को इसके लिए मना किया था पर उसने नहीं सुना। शाम तक चैंबर बन कर तैयार हो गया। इसके नीचे से ...