धनबाद, सितम्बर 27 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। एफसीआई के विस्थापितों की सिंदरी बस्ती में पेयजल आपूर्ति के लिए सिंदरी बस्ती के लोगों ने शुक्रवार से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरुकर दिया है। भाकपा माले नेता छोटन चटर्जी ने बताया कि एफसीआई के चालू रहने तक सिंदरी बस्ती में पेयजल के लिए सिंदरी बस्ती में जलापूर्ति के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। परंतु हर्ल प्रबंधन ने 2022 से जलापूर्ति व्यवस्था बंद कर दिया है। जबकि हर्ल का पंप हाउस सिंदरी बस्ती में ही दामोदर नदी के किनारे स्थित है। ग्रामीणों का आरोप है कि हर्ल प्रबंधन के उदासीन रवैया को देखते हुए ग्रामीण पेयजल की उपलब्धता के लिए भाकपा माले और विधायक चंद्रदेव महतो के निर्देश पर पंप हाउस के सामने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरु किया है। साथ ही चेतावनी दिया कि हर्ल प्रबंधन यदि सकारात्मक पहल नही किया ...