भभुआ, अगस्त 2 -- मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से ग्रामीण कार्य विभाग ने कराया था निर्माण टी 07 चौक से बढ़ौना गांव से सदौली बिंद टोला तक बनाया गया है पथ (बोले भभुआ) चैनपुर, एक संवाददाता। बरसात की बौछार होते ही पिछले माह बनकर तैयार सड़क की गिट्टी उखड़ने लगी है। यह सड़क पहाड़ की तलहटी वाले गांवों में बसे लोगों की सुविधा के लिए बनाई गई है। लेकिन, सड़क की हालत को देख अब ग्रामीण इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाने लगे हैं। हालांकि निर्माण के दौरान ही प्राक्कलन की अनदेखी करने का मामला उठाया था। लेकिन, उनकी आवाज पहाड़ की तलहटी से जिला मुख्यालय स्थित ग्रामीण कार्य विभाग तक नहीं पहुंच सकी। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से इसके निर्माण के लिए सरकार ने 290.354 लाख रुपए आवंटित किया था। निर्माण स्थल के अंतिम छोर पर योजना का बोर्ड खड़ा किया गया है। इसपर 8 अगस्त 2025 तक सड़...