बरेली, जून 21 -- जंक्शन के शेख नन्हें एंड संस सोसायटी के फूड स्टॉल पर पानी की बोतल पर पांच रुपये अतिरिक्त लेना महंगा। सीनियर डीसीएम ने पांच हजार का जुर्माना डाला। पिछले महीने किसी यात्री ने ऑनलाइन शिकायत की थी। मामले की जांच के बाद कार्रवाई की गई। शुक्रवार को जुर्माना नोटिस जारी किया गया। सिर्फ पांच रुपये के चक्कर में शेख नन्हें को पांच हजार का जुर्माना देना होगा। गर्मी में वैसे भी पानी खपत जंक्शन पर बढ़ जाती है। ऐसे में वेंडर अनाधिकृत तौर पर पानी बेचते हैं। लोकल पानी की बिक्री करके मोटा मुनाफा कमाते हैं। जबकि सख्त हिदायत है, जो पानी अधिकृत हैं, उन ब्रांड के ही पानी की बिक्री होगी। फिर भी वेंडर मौका मिलते ही लोकल पानी बेचते हैं। रात में ऐसा अधिक करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...