हरदोई, जुलाई 1 -- हरदोई। हरदोई रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को रेल यात्रियों और वेंडर में पानी की बोतल को लेकर जमकर मारपीट हुई। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक पंकज भास्कर मौके पर पहुंचे। झगड़ रहे वेंडर और रेल यात्रियों को हिरासत में लेकर थाने ले आए। दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। हरदोई के प्लेटफार्म-एक पर पांच यात्री दिल्ली जाने के लिए लखनऊ मेल का इंतजार कर रहे थे। तभी पानी की बोतल खरीदने को लेकर एक वेंडर से कहासुनी हो गई। तीन अन्य वेंडर भी मौके पर आ गए। इसके बाद पांच रेल यात्री और चार वेंडरों में झगड़ा होने लगा। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक पंकज भास्कर मौके पर पहुंचे। पहले पक्षे से कुलदीप गुप्ता निवासी महोलिया शिवपाल थाना कोतवाली देहात, हर्षित, पवन कुमार निवासी रेलवेगंज नई बस्ती, सोनू निवासी रेलवे गंज और दूसरे पक्ष से बन्नापुर निवासी राम सिंह, मिथ...