मुरादाबाद, अगस्त 7 -- पानी की एक बोतल को लेकर हुए विवाद में पति ने दूसरी बीवी के चक्कर में कटघर क्षेत्र निवासी महिला और बच्चों से मारपीट की। उसे तीन तलाक दे दिया। घर में तोड़फोड़ भी की। पीड़िता की शिकायत पर कटघर थाना पुलिस ने आरोपी पति और उसकी दूसरी बीवी के खिलाफ केस दर्ज किया है। कटघर थाना क्षेत्र के रहमतनगर गली नंबर 1 निवासी दिलशाद जहां ने बीते दिनों एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि बीते 21 जून को शाम करीब पांच बजे उसके पति कलीम अहमद ने पानी की एक बोतल को लकर उससे विवाद शुरू कर दिया। कहासुनी इतनी बढ़ी कि आरोपी पति कलीम ने पीड़िता दिलशाद जहां और उसके बच्चों के साथ मारपीट की। पीड़िता का आरोप है कि अपनी दूसरी बीवी रफत परवीन के हरने पर पति कलीम अहमद ने उसे तीन तलाक दे दिया और घर से निकालने की कोशिश की। विरोध पर जान से मारने की धमकी दी। ...