नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली जल बोर्ड राजधानी के अंडरग्राउंड जलाशयों (यूजीआर) के इनलेट और आउटलेट पर फ्लोमीटर लगाकर न सिर्फ पानी की बर्बादी को रोकेगा, बल्कि इसका प्रबंधन भी सटीक तरीक से करेगा। बीते दिनों जल बोर्ड के सीईओ ने समीक्षा बैठक में ऐसे सभी यूजीआर पर फ्लोमीटर लगाने के निर्देश दिए हैं, जिन पर अभी तक इन्हें नहीं लगाया गया है या खराब हो चुके हैं। इन मीटरों को स्काडा (सुपरवाइजरी कंट्रोल एंड एक्वीजीशन) सिस्टम के साथ एकीकृत किया जाएगा, जिससे रियल टाइम डाटा भी मिल सकेगा। बैठक के दौरान दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ का जोर दिल्ली की कॉलोनियों में वितरित किए जा रहे पानी की प्रतिदिन निगरानी पर रहा, ताकि न केवल पानी का प्रबंधन किया जा सके, बल्कि पाइप लाइन में लीकेज की वजह से होने वाली पानी की बर्बादी को भी रोका जा सके...