गोरखपुर, मई 16 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गुरुवार को नौसड़ के गोलताल में नन्हकू राय के पानी की फैक्ट्री सील कर दी। वहां से पाउच और डब्बे में पानी की आपूर्ति की जाती थी। फैक्ट्री में 105 बोरी पानी सीज किया गया, जिसमें एक बोरी में 83 पाउच थे। वहीं टीम ने पीयूष आइसक्रीम में छापा मारकर पांच आइस कैंडी समेत छह खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। फैक्ट्री में मेटल क्लीनर के पैकेट में पैक मीठा करने वाला पदार्थ मिला, जिसका नमूना लिया गया। जांच रिपोर्ट में खुलासा होगा कि मेटल क्लीनर के पैकेट में कौन सा पदार्थ है? खाद्य सुरक्षा विभाग ने आइस कैंडी के पांच नमूने लिया, जिसे फ्रोजन डेजर्ट होने की आशंका है। जांच के दौरान मेटल क्लीनर के पैकेट ज्यादा मिले तो शक के आधार पर जांच की गई। आशंका है कि खाने के लिए प्रतिबंधित सैक्रीन को मेटल...