मेरठ, जुलाई 8 -- राधा गोविंद पब्लिक स्कूल में जागरुक नागरिक एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को पानी की पाठशाला एवं जल चौपाल का कार्यक्रम का आयोजन किया। छात्रों को पानी का महत्व समझाया गया। साथ ही चौपाल के माध्यम से समस्या व हल को भी बताया गया। मौके पर महासचिव गिरीश शुक्ला ने जमीनी स्तर से बच्चों को समझाया कि पानी को नहीं बचाया, तो आगे चलकर पानी का संकट पूरे विश्व को झेलना होगा। मौके पर छात्रों को पानी बचाने की चार आर का अर्थ भी बताया गया, जिसमें रेस्पेक्ट द वाटर, रीट्रीट आफ वाटर, राइकिल आफ वाटर, री-यूज आफ वाटर समझाया गया। वही अन्य वक्ता के रूप में आरके अरोड़ा ने छात्रों को जल संरक्षण की जरुरत को बताया। स्कूल की प्रधानाचार्या संगीता कश्यप ने सभी को जल संरक्षण का संदेश दिया। मौके पर सभी ने संकल्प भी लिया कि वह जल को बर्बाद नही करेंगे। कम से कम प्...