मेरठ, अप्रैल 19 -- बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल में जल संरक्षण के लिए जन जागरुकता अभियान के तहत पानी की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, महासचिव गिरीश शुक्ला, प्रधानाचार्य गोपाल दीक्षित ने किया। जागरुक नागरिक एसोसिएशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मधु डंग ने पानी की बचत पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। पूर्व सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने जल संरक्षण करने को कहा। गिरीश शुक्ला ने कहा कि पानी के तीन मूल स्रोत होते हैं। नदियां, ग्लेशियर और वर्षा। पेड़ों के कटने से वर्षा की मात्रा कम होती जा रही है। पृथ्वी का तापमान बढ़ता जा रहा है, जिससे ग्लेशियर खत्म होते जा रहे हैं। इससे नदियों में पानी कम होता रहा है। उन्होंने जल संरक्षण के उपाय भी बताए।Rs. मेजर सुनील कुमार ने सभी को जल संचय की शपथ दिला...