रांची, मार्च 9 -- रांची। रांची के टुंडल मठटोली निवासी दिव्या कच्छप के घर में घुसकर गाली-गलौज करने और पानी की पाइप लाइन को काट दिया गया। विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गई। आरोप कर्मेला कच्छप पर लगा है। इस संबंध में दिव्या कच्छप ने कर्मेला कच्छप के खिलाफ शनिवार को विधानसभा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दिव्या ने पुलिस को बताया कि वह आठ मार्च को उनकी गोयतनी कर्मेला कच्छप गमछा लेकर आई और गाली-गलौज करते हुए पानी की पाइपलाइन काट दी। विरोध करने पर आरोपी ने उनके साथ मारपीट की, जिसके बाद वह थाना पहुंची और मामला दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...