सहारनपुर, अप्रैल 22 -- छुटमलपुर। कस्बे की देहरादून रोड स्थित कालोनी में पानी की निकासी ना होने से सोमवार को ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। मौके पर पहुँचे ईओ एवं लेखपाल ने पानी निकासी के लिए अतिक्रमण की गई जमीन को चिन्हित किए जाने पर ही मोहल्लेवासी शांत हुए। पिछले कई वर्षों से नाले द्वारा गलियों का पानी खाली पड़े प्लाटों व बाग में चला जाता था। परंतु अब बाग मलिक ने अपने बाग में पानी निकलने से मना कर दिया। कॉलोनी वासियों वाजिद,नौशाद, आदिल सभासद,दिलदार, व फिरोज खान आदि ने बताया कि बाग मालिक अपने बाग तक रास्ता दिए जाने की शर्त पर नाले का पानी निकालने के लिए सहमत है। मोहल्ले वासियों की मांग पर अधिशासी अधिकारी कमला कांत राजवंशी व हल्का लेखपाल अभिषेक भी मौके पर पंहुचे। मोहल्लेवासी आज ही इस मामले का निस्तारण कराए जाने की मांग पर अड गए। हल्का लेखपाल ...