मुजफ्फर नगर, नवम्बर 10 -- गांव सिखरेडा में प्राथमिक विद्यालय के समीप गंदे पानी की निकासी का साधन नही होने से ग्रामीणों को गंदे पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से समस्या के समाधान की गुहार लगाई है। मीरापुर क्षेत्र का गांव सिखरेडा दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर स्थित है।उक्त गांव में दो प्राथमिक विद्यालय है। प्राथमिक विद्यालय के बराबर में बनी सड़क पर गंदे पानी की निकासी का कोई साधन नही है। जिस कारण गांव से आने वाला गंदा पानी उक्त सड़क पर भरा हुआ है। जिसके चलते ग्रामीणों को मजबूरी में उक्त गंदे पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ रहा है। इतना ही नही स्कूल आने वाले बच्चों को भी कठिन समस्या का सामना करना पड़ रहा है। या तो वह दूसरे लम्बे रास्ते से स्कूल पहुँचते है या फिर स्कूल की दूसरे रास्ते पर बनी दीवार कूदकर स्कूल पहुँचते है। क...