कन्नौज, अगस्त 4 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। ग्राम पछाय पुरवा में बारिश के पानी की निकासी को लेकर दो पक्षों में हुए झगड़े के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज करके घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। ग्राम पछायपुरवा निवासी साधना देवी पत्नी रमेश चन्द्र ने कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि गुरुवार की शाम परिवार के गोविन्द पुत्र रामप्रकाश, कौशल पुत्र रामप्रकाश व रामप्रकाश पुत्र रामस्वरूप, शीला देवी पत्नी रामप्रकाश उसके दरबाजे आकर गाली गलौज करने लगे। जब उसने विरोध किया तो उसे मारापीटा। जब उसका पुत्र गौतम व संदीप ने बचाने का प्रयास किया तो उन्हें भी मारा पीटा। और जान से मार डालने की धमकी दी। जबकि दूसरी ओर से कौशल कुशवाहा ने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा है कि उसके परिवार के संदीप पुत्र रमेश कुशवाह, गौतम पुत्र रमेश कुशवाह, ...