बागपत, अप्रैल 26 -- थाना बिनौली क्षेत्र के गढ़ीदुल्ला गांव में शनिवार को गली में पानी की निकासी रोके जाने के विवाद में दो पक्षों के बीच धारदार हथियार चल गए। जिसमें दोनों पक्षों की 5 महिलाओं समेत 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है। घायलों को सीएचसी पर उपचार दिलवाया जा रहा है। गढ़ीदुल्ला गांव में एक ही मोहल्ले में आत्माराम और जसवीर का परिवार रहता हैं। आरोप हैं कि आत्माराम ने गली में मिट्टी डालकर पानी निकासी रोक रखी हैं, जिससे जसवीर के घर के सामने पानी भरा रहता हैं। इसकी को लेकर दोनों पक्षों के लोगों में आए दिन कहासुनी होती रहती हैं। शनिवार की देर शाम जसबीर खेत से बुग्गी में भूसा लेकर आया, तो उसे गली में पानी भरा मिला। उसने आत्माराम पक्ष के लोगों से इसका विरोध जताया, तो उनमें गाली गलौज हो गई। बात इतनी बढ़ गई देख...