गंगापार, जुलाई 17 -- घर से दुकान गया, युवक नदी की तेज धार में बह गया। मेजा के भभौर गांव में सुबह दस बजे के लगभग इस घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई वह बदहवास से घटना स्थल पर पहुंच गए। मामले की जानकारी हल्का लेखपाल कमला पांडेय ने एसडीएम मेजा सुरेन्द्र प्रताप यादव को दी। भभौर गांव निवासी विजय कुमार विश्वकर्मा राजगीर हैं, उनका दूसरा बेटा सुरेश कुमार विश्वकर्मा गांव से दूर लपरी नदी के पास साइकिल की दुकान चलाता है। तेज हवा व बारिश के बावजूद रोज की तरह सुरेश कुमार उर्फ रिंकू विश्वकर्मा साइकिल की दुकान पर पहुंच गया। इसी बीच अचानक पहाड़ी का पानी पहुंच गया, जिससे तेज धार में दुकानदार बह गया। उसे बहता देख पास पड़ोस के लोग चीख पुकार करने लगे, लेकिन तेज बहाव के आगे कुछ न कर सके। परिजन व ग्रामीण पानी के तेज धार में बह निकले युवक की खोजबीन में लगे ...