भभुआ, जून 27 -- नहर के तटबंध के कटाव से पेड़ों के उखड़ने की जताई जा रही है आशंका बोले जेई, वरीय अधिकारी को लिखा गया है, स्वीकृति मिलने पर होगी मरम्मत (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। स्थानीय किसानों के लिए जीवनदायिनी कही जानेवाली सोन उच्च स्तरीय मुख्य नहर के आरडी 184 के पास के दक्षिण हिस्से का तटबंध कटने लगा है। तटबंध के कटाव होने से 15 वर्ष पुराने पेड़ों के उखड़कर पानी में गिर जाने की आशंका जताई जा रही है। वन विभाग द्वारा 15 वर्ष पूर्व पौधरोपण किया गया था, जो अब पेड़ हो गए हैं। पहले भी तटबंध के कटाव से कई पेड़ गिर गए हैं। बताया गया है कि नहर के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारी दौड़ लगा रहे हैं, ताकि पानी अवरूद्ध नहीं हो सके। वन विभाग व मनरेगा विभाग द्वारा काफी पौधे रोपे गए हैं। अधिकतर पौधे पेड़ का रूप ले लिए हैं। ऐसे में ...