रांची, जुलाई 10 -- अनगड़ा प्रतिनिधि प्रखंड के जरुआडीह उरांव नाला पर गुरुवार को एक ऑटो चालक सहित बहते-बहते बचा। बताया गया कि ऑटो चालक जोन्हा से टोड़ांग की तरफ जा रहा था जरुाडीह उरांव नाला पर (सड़क के ऊपर से बहने वाला खेत का पानी) में अचानक पानी का स्तर बढ़ गया और ऑटो तथा उसका चालक नाला में बहने लगा। हालांकि बाद में ग्रामीणों ने काफी प्रयास कर चालक और ऑटो को नाला से बाहर निकाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...