हजारीबाग, मार्च 8 -- केरेडारी, प्रतिनिधि। शुक्रवार को केरेडारी प्रखण्ड के मनातू जंगल से पानी के तलाश में भटक कर आया हिरण जोरदाग गांव के उदयलाल गुप्ता के कुंआ में डूब गया।उक्त हिरण को ग्रामीणों के सहयोग से निकाला गया साथ ही इसकी सूचना वन विभाग को दी गई। वन विभाग के पदाधिकारियों ने गांव पहुंच हिरण को अपनें कब्जे में ले लिया।इस बाबत वन विभाग पदाधिकारी संतोष रजक बताया कि कोल कम्पनियों के वजह से तेजी से उजड़ रहे जंगल के कारण वन्यप्राणी भटक रहे हैं।जंगल उजड़ने से पूर्व वन्यजीव संरक्षण के लिए कोई कदम नही उठाया गया है। मौके पर सिपाही, देवचंद महतो, बड़कागांव वनपाल प्रभारी प्रभात किशोर लकड़ा, वनरक्षी अमर आनंद साहू, ग्रामीण दशरथ महतो, उदय लाल गुप्ता, अजित माली, रामवृक्ष गंझु समेंत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...