चतरा, मई 3 -- प्रतापपुर, प्रतिनिधि। वन्य जीव संरक्षण को लेकर सरकार और वन विभाग द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन प्रतापपुर वन क्षेत्र में इस दिशा में लापरवाही सामने आ रही है। यहां भीषण गर्मी के कारण पानी की तलाश में भटकते जानवर या तो गड्ढों में गिरकर अपनी जान गंवा रहे हैं या शिकारियों का शिकार बन रहे हैं। इन सबके बावजूद वनकर्मी चतरा से ही अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि प्रतापपुर वन क्षेत्र के गोमें गांव के जंगल में एक बड़ा हिरण मृत अवस्था में पाया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, हिरण किसी गहरे नाले या गड्ढे में गिर गया और उसकी मौत हो गई है। घटना स्थल पर सिर्फ कंकाल पड़ा हुआ है। संभावना जताई जा रही है कि हिरण पानी की तलाश में भटकते हुए इस गड्ढे में गिरा होगा और उसकी मौत हो गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि करीब एक महीने ...