पलामू, अप्रैल 27 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। एनएच 39 पर शनिवार को एक हिरण का शव बरामद किया गया है। पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के पोलपोल गांव में हिरण का शव पाया गया है। संभावना है कि पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र से पानी की तलाश में हिरण निकला और किसी गाड़ी की चपेट में आकर मौत का शिकार बन गया है। घटना शाम साढे 6 बजे के करीब हुई है। हिरण का शव खून से लथपथ था। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी है। सतबरवा के थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची एवं मामले की छानबीन करने में जुटी है। इधर स्थानीय वन सुरक्षा समिति को हिरण के शव की देखभाल में लगाया गया है, वन विभाग टीम के पहुंचने पर पोस्टमार्टम के बाद हिरण के शव को दफनाया जाएगा। उन्होंने आम लोगों ने वन्य प्राणियों की रक्षा करने...