हरिद्वार, फरवरी 18 -- जल संस्थान भीमगोड़ा में 50 लाख रुपये खर्च कर बनी पानी की टंकी को दुरुस्त करवाकर उपयोग में लाएगा। इससे इलाके के लोगों को पर्याप्त पेयजल मिल सकेगा। इसके लिए अधिशासी अभियंता ने अधीनस्थ कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि गर्मी शुरू होने से पहले टंकी का निरीक्षण कर उसकी मरम्मत करवाएं। आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने भीमगोड़ा में 50 लाख खर्च कर बनाई टंकी किसी काम की नहीं खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेकर जल संस्थान के अधिशासी अभियंता ने अधीनस्थ कर्मचारियों को पानी की टंकी को उपयोग में लाने के लिए उसकी मरम्मत इत्यादि कराने के निर्देश दिए हैं। भीमगोड़ा और उसके आसपास में करीब 15 हजार की आबादी निवास करती हैं। इतनी बड़ी आबादी को पेयजल की आपूर्ति करने के लिए वर्ष 2012 में जवाहरलाल नेहरू शहरी नवीनीकरण मिशन योजना...