लखीसराय, नवम्बर 17 -- कजरा। कजरा एवं पीरी बाजार थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के गांवों में नीतीश सरकार के सात निश्चय योजनाओं में से एक हर घर नल जल योजना के तहत पानी टंकी का निर्माण कराया गया है। कहीं बोरिंग असफल होने के कारण,कहीं पाइप सही ढंग से नहीं बिछाए जाने के कारण तो कहीं कार्य में व्यापक अनियमितता बरते जाने के कारण लोगों को इस योजना का समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है और लोग हैंडपंप के सहारे ही पानी की आवश्यकता पूरी कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...