हरदोई, मई 23 -- अतरौली। विकास खण्ड के सभागार में जल जीवन मिशन के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को कार्यक्रम में 20 ग्राम पंचायतों के प्रधानों और पंचायत सहायकों को पानी की टंकी के हैंडओवर और टेकओवर की जानकारी दी गई। उत्तर प्रदेश पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान के तीन विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण दिया। ट्रेनर पुष्पेंद्र सिंह, अरुण दीक्षित और आशीष सिंह ने प्रतिभागियों को जल प्रबंधन से जुड़ी तकनीकी जानकारी दी। प्रधानों ने कहा कि गांवों की गलियों में पाइप लाइन डाली गई है और सड़क उखड़ी पड़ी है। ग्रामीणों को आने जाने में समस्या हो रही है। जब तक जल जीवन मिशन की ओर से कमियां दुरुस्त न करा दी जाएं तब तक हैंडओवर न करें। इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में जल आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में एक कदम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...