बदायूं, फरवरी 27 -- बदायूं। जिले के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर मई गांव में गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। जल जीवन मिशन के तहत बनी पानी की टंकी पर पेंट कर रहे मजदूर की ऊंचाई से गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, हरदोई निवासी 45 वर्षीय ब्रह्मपाल गांव में बनी पानी की टंकी पर चढ़कर पेंट कर रहा था। अचानक संतुलन बिगड़ने से वह ऊंचाई से नीचे गिर गया। गिरते ही मौके पर अफरातफरी मच गई। साथी मजदूरों ने तुरंत उसे उठाया और अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते ही बिसौली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मजदूर की मौत से उसके परिवार मे...