गोंडा, जुलाई 25 -- करनैलगंज, संवाददाता। दोपहर 12 बजे के आसपास कोतवाली के सामने स्थित पानी की टंकी के पास उस समय अफरातफरी मच गयी जब न्याय न मिलने से नाराज एक अधेड़ अचानक पानी की टंकी पर चढ़ गया। जैसै ही पानी की टंकी पर किसी व्यक्ति के चढ़ने की सूचना कोतवाली सहित तहसील के मुखिया को हुई तो सभी अपना एसी चैम्बर छोड़ कर टंकी की ओर दौड़ पड़े। अफसर धूप में खड़े होकर टंकी पर चढ़े व्यक्ति की मानमनौव्वल करते नजर आए। इसी बीच पानी की टंकी के पास भारी भीड़ जमा हो गयी। करीब ढाई घंटे तक चले इस ड्रामें का अन्त राजस्व कर्मियों द्वारा उस व्यक्ति को सकुशल नीचे उतारने के बाद हुआ। एसडीएम यशवंतराव ने बताया कि मौके पर राजस्व व पुलिस टीम भेजा गया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है। तहसील क्षेत्र के ग्राम मसौलिया निवासी पीड़ित शिवकुमार का आरोप है कि उसकी जमीन पर एक रसू...