हापुड़, जनवरी 16 -- थाना क्षेत्र में स्थित तहसील परिसर में मौजूद पानी की टंकी पर शुक्रवार को युवक चढ़ गया और हाईवोल्टेज ड्रामा करने लगा। टंकी पर युवक के चढ़ने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसको सकुशल नीचे उतारा। पुलिस ने युवक की पहचान कोतवाली पिलखुवा क्षेत्र के गांव खेड़ा निवासी रोहित के रूप में की है। जानकारी के अनुसार गांव खेड़ा निवासी रोहित के पैर की हड्डी कुछ समय पूर्व टूट गई थी। उसके परिजनों ने उपचार कराया। जिसके बाद वह स्वस्थ्य हो गया और परिजन उसके उपचार में खर्च हुए रुपये वापस मांगने लगे थे। जिससे वह परेशान हो गया और शुक्रवार सुबह तहसील क्षेत्र पहुंचा और पानी की टंकी पर चढ़कर हाईवोल्टेज ड्रामा करने लगा। इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने उसको नीचे उतारने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसने किसी की एक नहीं सुनी। थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष चौ...