हापुड़, जून 3 -- थाना क्षेत्र के गांव शेखपुर खिचरा में सोमवार की शाम को एक व्यक्ति गांव में बनी पानी की टंकी पर चढ़ गया। जिससे उसका पैर फिसल गया और नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट ने बताया कि जिला फर्रुखाबाद थाना राजेपुर के गांव सतारा निवासी अमित औद्योगिक क्षेत्र के फेस एक में नौकरी करता था। सोमवार की शाम को गांव में ही स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया और फैर फिसलने के कारण नीचे गिर गया। इसके बाद मृतक अमित के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी। जिसके बाद उसके परिजन शव लेने के लिए धौलाना के लिए रवाना हो गए। उन्होंने बताया कि हर पहलुओं पर मामले की जांच की जा रही है। अब तक की जांच में अमित शराब पीने का आदी था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के...