पीलीभीत, नवम्बर 7 -- सीएचसी में बनी पानी की टंकी पर चढ़ने के लिए बनाई गयी सीढ़ी मात्र दो वर्ष में ही टूट कर नीचे आ गिरी। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। दियोरिया सीएचसी के निर्माण के समय स्टाफ और मरीजों को शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिए पानी की टंकी का निर्माण किया गया था। हालांकि टंकी निर्माण के दौरान ग्रामीणों ने टंकी में घटिया सामग्री की क‌ई बार शिकायत की थी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। यही कारण रहा है कि दो वर्ष पूर्व ही बनी पानी की टंकी में चढ़ने के लिए बनायी गयी सीढ़ी टूट कर नीचे आ गिरी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...