मेरठ, जनवरी 30 -- मेरठ। लोहियानगर के एम पॉकेट में रील बनाने के चक्कर में टंकी पर चढे 17 वर्षीय किशोर अनिकेत की नीचे गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। हनुमानपुरी निवासी मोनू ने बताया कि बीते 27 जनवरी को 17 वर्षीय बेटे अनिकेत लोहियानगर एम पॉकेट निवासी चाचा अजय के घर गया था। जहां चेचेरे भाई देव और मौसी के बेटे के साथ सरकारी पानी की टंकी पर मोबाइल से रील बनाने के लिए पहुंच गए। तीनों भाई वहां काफी देर तक रील बनाते रहे। इसके बाद जब तीनों वहां से नीचे उतर रहे थे इस दौरान अचानक अनिकेत का पांव रेलिंग से फिसल गया और वह ऊंचाई से नीचे जमीन पर सिर के बल गिरा। गिरते ही वह बेहोश हो गया। उसके चचेरे भाई और मौसी के बेटे रोते हुए अपने परिजनों को अनिकेत के ऊंचाई से नीचे गिरने...