सीतापुर, जून 2 -- सीतापुर/महमूदाबाद, संवाददाता। विकास खंड पहला के चुनका गांव में जल जीवन मिशन के तहत बनाई गई पानी टंकी गिरने के मामले में पुलिस ने रविवार को आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मालूम हो कि विकास खंड पहला के चुनका गांव में 5.31 करोड़ की लागत से बनाई गई पानी टंकी गुरुवार की दोपहर भरभराकर गिर गई थी। ग्रामीणों का आरोप था कि टंकी के निर्माण में मानक विहीन सामग्री का प्रयोग किया गया। मामले में शासन द्वारा टेक्निकल ऑडिट कमेटी को मौके पर भेजकर विस्तृत जांच के निर्देश दिए गये थे। सीतापुर डीएम द्वारा भी तीन सदस्यीय समिति का गठन का जांच कराई जा रही है। शुक्रवार को टंकी गिरने के मामले में टंकी निर्माण की कार्यदाई संस्था एनसीसी लिमिटेड को बचाते हुए जल निगम के अधिशाषी अभियंता राजीव कुमार ने तहरीर पर ठेकेदार विजय कुमार पुत्र किशोरी...