उरई, जून 24 -- जालौन। संवाददाता विकास खंड के ग्राम औरेखी में नमांमि गंगे परियोजना के तहत पानी की टंकी के निर्माण के साथ पाइपलाइन डाली जा चुकी है। पाइपलाइन डालने के बाद भी गांव के कुछ हिस्सों में पानी नहीं पहुंच रहा है। पानी न पहुंचने के कारण गांव के लोग पानी के लिए परेशान रहे हैं। बार बार शिकायत करने के बाद भी समस्या के समाधान न होने से परेशान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेजकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है। ग्राम पंचायत औरेखी निवासी त्रिमोहन द्विवेदी, ताराचंद्र, रानाराजा दास, नरेश कुमार, द्वारिका, महेश सिंह, हरिश्चंद्र, रामबाबू, महेन्द्र, अर्जुन, नारायणदास, छोटे लाल, महेंद्र प्रताप, रामगोपाल, परशुराम आदि ने मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि उनके गांव में करीब एक वर्ष पूर्व नमांमि गंगे परियोजना के तहत डाली ग...