रामनगर, सितम्बर 6 -- रामनगर। मोहल्ला भरतपुरी, पम्पपुरी दुर्गापुरी, लखनपुर टेड़ा रोड में पानी टंकी निर्माण के लिए एसडीएम कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। शनिवार को विधायक दीवान सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में एसडीएम प्रमोद कुमार से पानी की टंकी निर्माण में आ रही दिक्कतों की जानकारी ली। विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने इस मामले में अधिकारियों को जल्द से जल्द कार्य करने के निर्देश दिए। इस मौके पर डीएफओ रामनगर वन प्रभाग ध्रुव सिंह मर्तोलिया, रेंजर कोसी रेंज शेखर तिवारी, नगर पालिका परिषद रामनगर के सफाई निरीक्षक लल्ला मिया, जल सस्थान के अधिशाषी अभियंता मनोज गंगवार, अवर अभियंता शिशपाल, सभासद नवीन सुनेजा, सभासद राहुल रावत, सभासद पारस गोला, सभासद सचिन कुमार आर्या आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...