गढ़वा, जून 17 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय नारायणपुर में शरारती तत्वों ने पानी टंकी और सोलर प्लेट को तोड़ दिया है। उक्त कारण विद्यालय में नामांकित 82 बच्चों के लिए पीने के पानी की समस्या खड़ी हो गयी है। विद्यालय प्रभारी हेमेंद्र राम ने बताया कि विद्यालय की छत पर लगाया गया एक हजार लीटर की पानी टंकी को तोड़ दिया गया है। साथ ही सोलर प्लेट को भी तोड़ दिया गया है। उक्त कारण पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है। पंचायत की ओर से 14 वें वित्त मद से उक्त जलमीनार लगाए गए थे। जलमीनार से पानी की आपूर्ति बंद हो जाने से विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। विद्यालय प्रांगण में एक चापानल है लेकिन उससे बहुत थोड़ा मात्रा में पानी मिलता है। चापानल की मरम्मत आवश्यक है। प्रभारी हेडमास्टर ने उक्त आशय की ...