गंगापार, जून 14 -- मेजा के बिजौरा गांव कैंसर जैसी घातक बीमारी से मरने वालों की संख्या आधा दर्जन के लगभग हो गई है, जो विचारणीय व गंभीर सवाल है। गांव के देवी प्रसाद मिश्र व दिनेश तिवारी के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे कांग्रेस सांसद उज्जवल रमण सिंह ने कहा कि गंगा के किनारे बसे लोगों में कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी अधिक है, इसलिए गंगा के पानी की जांच की जानी चाहिए। सांसद ने कहा कि पकरी सेवार गंगा तट पर बाबा कोटेश्वर नाथ धाम के पास करोड़ों रुपये से निर्मित हो रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार के धन से निर्मित हो रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचने वाले गंगा के पानी की टेस्टिंग का कार्य नहीं किया जा सका है, इस बात को उन्होंने एक निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अभियंता जल निगम प्रवीण कुट्टी से बात क...