बिहारशरीफ, अप्रैल 12 -- पानी की जगह आश्वासन का घूंट पिला रहे अधिकारी: सोहसराय छिलकापर के पास पानी-बिजली के लिए सड़क जाम कर रहे लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इतना ही नहीं टायर जलाकर प्रदर्शन किया। लोगों का कहना था कि तीन दिनों से इलाके में न बिजली है और न पानी। जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। फिर भी अधिकारी पानी की जगह सिर्फ आश्वासन का घूंट पिला रहे हैं। गुस्साये लोगों को समझाने में पुलिस प्रशासन के लोगों कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया और आश्वासन दिया कि जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी। लेकिन, लोग प्रशासन के आश्वासन से संतुष्ट नहीं दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...