फरीदाबाद, सितम्बर 5 -- बल्लभगढ, संवाददाता। पानी का छींट पड़ने को लेकर हुई एक छात्र को कुछ लोगों ने मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस संदर्भ में तीन लोगों को नामजद करते हुए कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार गांव मोहला निवासी हर्षित ने बताया कि वह अपनी बाइक से अनाज मंडी में खड़ा था। तभी एक गाडी चालक ने उसे पानी की छींट मार दी। जिस पर उसने विरोध किया तो उन्होने उसे मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट करने वालों में अनूप नागर, विकास नागर, विकास व अन्य लोग शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...