अमरोहा, अगस्त 1 -- नेशनल हाईवे से गुजरते समय पानी की छींट उड़ाने को लेकर हुए विवाद में मर्चेंट नेवी कर्मी पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर चालान किया है। संभल जिले के एचौड़ा कंबोह थाना क्षेत्र के गांव मथाना निवासी पुनीत कुमार मर्चेंट नेवी में कर्मी है। फिलहाल तैनाती रांची में चल रही है। गुरुवार दोपहर वह बाइक पर सवार होकर गजरौला से मुरादाबाद जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक हाईवे स्थित गांव चौधरपुर में पहुंचे तो पीछे से आ रहे बाइक सवार अहमद अली निवासी नगला जहानु कुरेब थाना जेवर जिला गौतमबुद्धनगर की बाइक हाईवे पर भरे पानी से गुजरी। रफ्तार तेज होने के कारण पानी की छींटे पुनित कुमार पर पड़ गईं। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया, जमकर मारपीट हुई। पुनीत की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी अहमद अली को ...