बरेली, जुलाई 22 -- नवाबगंज। एक दलित के घर के हैंडपम्प से पानी की छींटे घर के बाहर बैठे दबंगों के पर पड़ गई। गुस्साए दबंग उसके घर में घुस आए और खूब पिटाई की। रिपोर्ट दर्ज कराने को उसने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। परेशान युवक ने सीओ को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। नवाबगंज के मिलक पिछौड़ा गांव में संजीव कुमार परिवार के साथ रहते हैं। उनके पिता पीआरडी जवान हैं। 18 जुलाई को वह अपने घर में अकेले थे। घर के दरवाजे के पास गांव के ही कुछ दबंग बैठे थे। इसी बीच उन्होंने अपने घर के दरवाजे के पास लगा हैंडपम्प चलाया तो पानी छींटे दबंगों के ऊपर पड़ गयी। आरोप है। कि इससे गुस्साए दबंग उनके घर में घुस आए और उन्हे मारपीट कर घायल कर दिया। घटना की तहरीर उन्होंने थाना नवाबगंज में दी। लेकिन पुलिस ने उनका मुकदमा दर्ज नहीं किया। जिस...